ज्योतिषी जी , आपने मेरे बारे में जो कुछ बताया , बिल्कुल ठीक बताया। मैं दफ्तर जा रहा हूं , लौटकर आपको दक्षिणा दूंगा। ' ' दक्षिणा अभी देता जा बेटा , क्योंकि ग्रहों की स्थिति के अनुसार आते समय बस में तुम्हारी जेब कट जाएगी। '
*************************************************************************************
हॉस्टल में एक प्रफेसर स्टूडंट्स को समझा रहे थे , ' इस हॉस्टल में कोई भी लड़का लड़कियों के रूम की तरफ नहीं जाएगा। पहली बार पकड़े जाने पर 50 रुपये , दूसरी बार पकड़े जाने पर 100 रुपये और तीसरी बार पकड़े जाने पर 150 रुपये जुर्माना लगेगा। अगर किसी स्टूडंट को कोई सवाल पूछना हो तो पूछ ले। तभी एक स्टूडंट बोला , ' सर मासिक पास के कितने पैसे लगेंगे ?
*************************************************************************************
बेटा : मां मुझे चॉकलेट चाहिए। मां : बेटा दुकान वाले अंकल से जाकर ले लो और कहना पैसे मां देगी। बेटा , दुकानदार से : अंकल एक चॉकलेट देना। दुकानदार : बेटा पहले एक पप्पी दो। बेटा : आप मुझे चॉकलेट दे दो , पप्पी मां से ले लेना।
*************************************************************************************
मैजिस्ट्रेट ने पूछा : ' क्या तुम अपनी नेकचलनी का सबूत दे सकते हो ?' अभियुक्त बोला : ' आप मेरे बारे में थानेदार जी से पूछ सकते हैं। ' थानेदार ने कहा : ' जी मैं तो इसे जानता तक नहीं। ' अभियुक्त के चेहरे पर मुस्कान फैल गई वह बोला , ' हुजूर , मैं इलाके में 15 साल से रह रहा हूं। पुलिस के पास क्षेत्र के हर अपराधी का रेकॉर्ड होता है , और थानेदार जी मुझे जानते तक नहीं। '
*************************************************************************************
Showing posts with label Funny. Show all posts
Showing posts with label Funny. Show all posts
Saturday, February 21, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)